Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
संविधान के आधार पर सरकार चलें, कानून का राज हो, किसी व्यक्ति विशेष का राज न हो : गृहमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं। कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 15 दिन की सरकार का ऐसा आंकलन नहीं किया जाता। विष्णु देव सरकार का स्पष्ट मानना हैं कि संविधान के आधार पर सरकार चलें। कानून का राज हो, किसी व्यक्ति विशेष का राज न हो। कानून किसी की जेब में न हो। पहले ऐसा हुआ है, उन सबका उपचार किया जाएगा। निराकरण किया जाएगा। कानून का राज स्थापित हो ये ज़रूरी हैं, इसी दिशा पर काम होगा।

नए साल में कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हर दिन मेहनत और चुनौती का दिन हैं। अगले साल भी चुनौतियां होंगी। आने वाला समय प्रदेश के लिए अच्छा हो, कानून का राज हो। नौजवान किसी और दिशा में हैं, उन्हे समझाकर मुख्यधारा में लायेंगे। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नशा बढ़ा है। 13 व 15 साल के बच्चे इंजेक्शन से नशा करते हैं। ये सब हर हाल में समाप्त होना चाहिए।

लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि विष्णु सरकार किए हुए वादों को पूरा कर रही। आने वे समय में भी जनता का पूरा समर्थन भाजपा को मिलेगा।
बीजेपी की बैठक को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पार्टी के निर्देश हैं, सरकारों को कैसे होना चाहिए। बार बार बीजेपी की सरकार बने। उसके लिए स्पष्ट दिशा निर्देश हैं उस पर चर्चा होगी।

जमीन पर बैठकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं, इस मामले में विजय शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत का सदस्य रहा हूं। लोगों के बीच ऐसे ही जाना होता है। जैसे पहले रहे, वैसे ही रहे तो ठीक लगता हैं। जो बदल गया वो ठीक नहीं है।

https://khabar36.com/the-government-should-be-run-on-the-basis-of-the-constitution-there-should-be-rule-of-law-there-should-be-no-rule-of-any-particular-person/