नई दिल्ली। कश्मीरी अलगाववादी पार्टी ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने बताया कि अलगाववादी पार्टी तहरीक-ए-हुर्रियत (को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कश्मीरी अलगाववादी संगठनों पर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के जरिए ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ पर ऐसे समय पर कार्रवाई की गई है, जब कुछ दिनों पहले ही घाटी के एक और संगठन को बैन किया गया था. सरकार ने 27 दिसंबर को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित कर दिया. इस संगठन के नेता मसर्रत आलम भट भारत विरोधी एजेंडा चलाता था. वह पाकिस्तान के सपोर्ट में घाटी में गतिविधियां भी कर रहा था.
अमित शाह (Amit Shah) ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH) को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया गया है. संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की गतिविधियों में शामिल था. ये संगठन जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार कर रहा है और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था.’