Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
महादेव ऐप घोटाला मामला :पूर्व मुख्यमंत्री को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब करेगी ईडी, चार्जशीट में भी भूपेश बघेल के नाम का जिक्र

रायपुर। महादेव ऐप घोटाला मामले में ईडी की जांच जारी है. ईडी ने 1800 पन्नों का चार्जशीट कोर्ट में पेश किया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है. साथ ही महादेव ऐप के तथाकथित संचालक शुभम सोनी के साथ पांच अन्य लोगों के नाम भी है। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. महादेव ऐप के तथाकथित संचालक शुभम सोनी ने सोशल मीडिया और ईडी को भेजे ईमेल में 508 करोड़ रुपए का जिक्र किया था.

ईडी के वकील सारा पांडे ने कहा कि ” महादेव एप्लीकेशंस रिलेटेड कुछ लेटर न्यायालय के पास और दूसरे अथॉरिटी को भी भेजा गया था, जो जेल में बंद है। महादेव एप्लीकेशन के तीन आरोपी चंद्रभूषण वर्मा , सतीश चंद्राकर इन तीनों के तरफ से लेटर आए थे। जिसमें कहा गया था कि मनी लांड्रिंग के सेक्शन 50 के अंदर का जो भी बयान दिए गए थे, ईडी अथॉरिटी के पास वह गलत है और जबरदस्ती लिखा गया है। गलत है लेकिन अभी जब कोर्ट से परमिशन लेकर ईडी अथॉरिटी जेल गई तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और उनका कहना है कि जो लेटर लिखे गए हैं उसमें उनकी हैंडराइटिंग नहीं है और उसमें उनको विश्वास नहीं करना है।

उन लोगों ने अपनी जो बातें लेटर के माध्यम से प्रचारित की थी कि ईडी ने दबाव डालकर हमसे स्टेटमेंट लिखवाया है या किसी किसी का नाम लिखवाया है। उस बात को अब वह लोग कह रहे हैं कि उन लोगों ने नहीं कहा था। उनसे लिखवाया गया था यह बातें हमने न्यायालय के समक्ष पिछले सुनवाई में रखी थी और इन तीनों के जो सेक्शन 50 स्टेटमेंट है जो कोर्ट के परमिशन से जेल में रिकॉर्ड किए गए थे। वह हमें कोर्ट को दिखाना आवश्यक है कि हम क्या स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके आए हैं ऑन स्टेटमेंट को हमने स्पेशल कोर्ट के सामने रखा था और अपनी बात को वहां व्यक्त भी किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी उसमें आ रहा है और भी कुछ नाम आ रहे हैं

हमने जो फर्स्ट सप्लीमेंट्री प्रोसगुशन कंप्लेंट पेश की है उसमें हमने जो शुभम सोनी है उनके संदर्भ में बातें लिखी है और शुभम सोनी ने जो हमको ईमेल भेजा था वह ईमेल जो था वह सर्टिफाइड ईमेल था। उस ईमेल में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में जो बातें लिखी थी कि 508 करोड़ उसको हमने डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल किया है जो हमने डॉक्यूमेंट में पेश किए हैं ।उसमें जहां-जहां हम डॉक्यूमेंट में रिलेट कर रहे हैं उसको हमने लिया है साथ ही साथ असीम दास ने भी पूर्व में यह कहा था कि 5 करोड़ 39 लाख जो उसके पास है। वह भी सीएम को देने के लिए आया था। वह भी स्टेटमेंट में था। उसको भी हमने अपने पीसी का पार्ट बनाया। हालांकि वह बात अपनी जगह है कि जो फर्स्ट सप्लीमेंट्री पीसी प्रस्तुत की गई है। इसमें पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है। जिसमें असीम दास , भीम सिंह यादव , अनिल कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी और शुभम सोनी है।

क्या भूपेश बघेल को समन जारी होगा

इन्वेस्टिगेशन के दौरान जैसे-जैसे एविडेंस प्राप्त होंगे तो समन किसी को भी इशू किया जा सकता है इंक्लूडिंग पूर्व मुख्यमंत्री। आज न्यायालय के समक्ष चार महत्वपूर्ण आवेदन पत्रों पर सुनवाई हुई ह। जिसमें प्रमुख देवेंद्र सिंह यादव के जमानत आवेदन पत्र जिस पर सुनवाई चल रही है। अभी देवेंद्र सिंह यादव की तरफ से तर्क किया गया है। हमारी तरफ से बचा है। दूसरा अरविंद सिंह जो शराब घोटाले में आरोपी था, उसके तरफ से भी जमानत आवेदन आया है। उस पर भी तर्क आज होना है। इसके अतिरिक्त कोल स्कैन के 10 लोग जो जेल में है उनके भी सेक्शन 50 स्टेटमेंट को आगे बढ़ते हुए इसका एक एप्लीकेशन पेश किया है, क्योंकि उसमें 540 करोड़ का क्राइम हुआ था, लेकिन अभी तक जो हम लोग खोज पाए हैं वह 220 करोड़ का है तो आगे कुछ प्रश्न पूछने के लिए परमिशन के लिए है हमने पत्र दिया है। एक और आवेदन पत्र हमने डाला है जिसमें राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट न्यायालय जारी करें उसे पर तर्क बचा हुआ है।

https://khabar36.com/ed-will-summon-former-chief-minister-for-questioning/