बिपत सारथी@पेंड्रा। यात्री बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया है। बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गई, जबकि दो 2 महिला घायल है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जायसवाल ट्रेवल्स की बस बिलासपुर से मरवाही आ रही थी । बाइक सवार दंपती पथर्रा से मझगंवा जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
कोटमी चौकी के सोन नदी के पास की घटना है।
इस खबर पर अपडेट जारी है