पखांजुर। असीम राय की शव यात्रा निकाली गई ।सांसद,विधायक समेत भाजपा के बड़े लीडर शामिल हुए। गृहग्राम चांदीपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दे कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में रविवार की शाम एक भाजपा नेता असीम राय की हत्या कर दी गई थी. पखांजुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय (50) की मौत गोली लगने से मौत हो गई थी.बीजेपी नेता की हत्या से पूरे जिले में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, यह घटना पखांजूर शहर के पुराना बाजार इलाके में रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. घटना के वक्त असीम राय दोपहिया वाहन पर सवार थे. चश्मदीदों के अनुसार, राय अचानक वाहन से गिर गये. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जब शरीर की प्रारंभिक जांच की गई तो डॉक्टरों ने राय के सिर पर गोली लगने की पुष्टि की थी.