रायपुर. राजधानी के खरोरा क्षेत्र से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। एक परिवार बाइक में सवार होकर सुंदरावन जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे पीछे बैठी महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसने मौके पर दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच तेज कर दी है. महिला के शव को पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बाइक से पति, पत्नी और बच्चे रायपुर से सुंदरावन जा रहे थे. इस दौरान बंगोली के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार 27 वर्षीय महिला नंदकुमारी कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पति के बयान के आधार पर सीजी 22 एम 9061 नंबर के तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारा है, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रक ने पत्नी को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच तेज कर दी है.