12 अप्रैल को सामुहिक सामायिक का आयोजन
रायपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2024 के अवसर पर आज 11 अप्रैल को प्रतिदिन की तरह प्रातः प्रभात फेरी सुबह 6.30 बजे चल मंदिर गुड़ियारी से श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन चैत्यालय होते हुए मारुति मंगलम सदन गुढियारी श्री नगर रोड गुड़ियारी तक में समाप्त हुई जहा बच्चो के फैंसी फैंसी ड्रेस एवं प्रश्नोत्तरी सपर्धा आयोजित कर पुरुस्कार वितरण किया गया।जिसके कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर है।
गुरूवार, 11 अप्रैल, 2024 को सुबह 10 बजे से दोप. 2 बजे तक मारुती मंगलम् भवन, गुढ़ियारी, रायपुर में जियो और जीने दो के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महावीर जन्म कल्याणक समिति एवं हेरिटेज हॉस्पिटल, कचना के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ डॉक्टरों की उपस्थिति में किया गया। जिसमे लगभग 150 लोगो ने वहा पहुंच कर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में परामर्श एवं जांच का लाभ प्राप्त किया।
इस शिविर में हेरिटेज हॉस्पिटल के डा. निश्चल तिवारी जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं डा. प्रशांत कुलकर्णी मेडिसिन विभाग,डा विकास कुमार मिश्रा आई स्पेशलिस्ट, डा.भरत अग्रवाल कॉर्डियोलॉजिस्ट, डा.ममता ललवानी स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थी। जनसेवा की ओर बढ़ते कदम जैन श्री संघ गुढ़ियारी के विकास सेठिया,निलेश लुनिया,प्रभात चोपड़ा ,भावेश सेठिया,इंदर सराफ विशेष रूप से उपस्थित थे।
कल दिनांक 12 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति सकल जैन समाज द्वारा सामूहिक सामायिक आराधना का कार्यक्रम सुबह 8.55 बजे से 9.55 बजे तक एम .जी रोड स्थित जैन दादा बाड़ी में रखा गया है।जिसमे सकल जैन समाज के सभी घटक एक साथ एक ही स्थान में उपस्थित होकर सामायिक आराधना करेंगे।
The post जन्म कल्याणक पर गुढ़ियारी में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं जांच शिविर आयोजित appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.