Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जैन व्यापार मेला (स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर) का कल अंतिम दिन

कुकिंग प्रतिस्पर्धा में महिलाओं ने बनाए पारंपरिक लाजवाब व्यंजन

रायपुर। श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में आज दिनांक 16 अप्रैल सोमवार को 3 दिवसीय जैन व्यापार मेले के दूसरे दिन भीड़ उमड़ पड़ी। व्यापार मेले की संयोजिका समर्पण सखी महिला मंडल एवं महिला मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।आज मेले के दूसरे दिन प्रदर्शित तरह तरह से हस्त निर्मित सामग्री को देखने स्टॉल में काफी भीड़ रही महिला मंडल की मंजू सेठिया ने बताया की इस जैन व्यापार मेले में 100 स्टॉल मेले हेतु एवं 10 स्टॉल फूड कोर्ट हेतु बनाए गए है मेले में उपस्थित सखी महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू टाटिया एवं समर्पण महिला मंडल की अध्यक्ष प्रियंका लुंकड़ ने बताया की यह जैन व्यापार मेला पिछले 7 वर्षो से लगातार लगाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जैन समाज की वो महिलाए जो घर पर बैठे बैठे या बाहर जाकर कार्य कर रही है।इनको उनकी द्वारा बेची या बनाई जा रही वस्तुओ के लिए उचित बाजार एवं मूल्य प्राप्त हो सके एक ही छत के नीचे सभी की जरूरत का समान उपलब्ध हो सके। मेले में स्टाल हेतु बहुत की काम दाम में स्टाल उपलब्ध करवाए गए है।इस मेले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा पूरे भारत वर्ष से जैन समुदाय के लोग आकर स्टॉल लगाते है। इस वर्ष राजधानी रायपुर के अलावा टाटानगर,जयपुर राजस्थान धमतरी राजिम दुर्ग भिलाई राजनांदगांव बालोद के महिलाओं द्वारा स्टाल लगाए गए है।

आज की प्रभात फेरी प्रातः 6.30 बजे श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 15 दिवसीय प्रभात फेरी में आज 16 अप्रैल को सुबह 6.30 आज लाभांडी 1008 श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर लाभांडी से शांति नगर अपार्टमेंट रोमेंसक्यू विला के बाजू लाभांडी में समाप्त हुई। जहा कार्यक्रम संयोजक एवं प्रभारी श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।प्रभात फेरी में बच्चो ने धार्मिक एवं सामाजिक संदेश के लिए वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस में भाग लिया।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज प्रातः 11:00 जीव दया का कार्यक्रम समरथ महिला मंडल द्वारा सेवा भारतीय मातृछाया कोटा रायपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमे शोभा गोलछा नेहा श्रीमाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। दोपहर 2 बजे श्री वासुपूज्य मनोहर महिला मंडल, द्वारा कुकिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया है जो की आम्रपाली द्वारा दादाबाड़ी, एम. जी. रोड में आयोजित की जाएगी। जिसमे ,सोनल बरडिया,पुष्प कोठरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

दिनांक 15 अप्रैल को रात 8 बजे जैन दादा बाड़ी में जैन गोट टेलेंट का आयोजन किया था जिसमे जैन समाज के बच्चो ने भाग लेकर अपने अपने अंदाज में अपनी कला का प्रदर्शन किया। आज के आयोजन में बच्चो द्वारा विभिन्न वाद्ययंत्रों के द्वारा अपनी कला दिखाई।किसी ने नाटक के माध्यम से अनाज एवं भोजन झूठा न छोड़ने का दिया संदेश तो किसी ने जैन ग्रंथ के नाटक के माध्यम से पौराणिक कथा का मंचन किया। आयोजन में बच्चो ने कल्चर डांस की अद्भुत प्रस्तुति भी दी।

आज जैन दादा बाड़ी में महिलाओं का कुकिंग स्पर्धा आयोजित की गई। जो को दोपहर 2 बजे श्री वासुपूज्य मनोहर महिला मंडल, द्वारा कुकिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसमे ,सोनल बरडिया,पुष्प कोठरी एवं उनकी टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।इस स्पर्धा में काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया।इस स्पर्धा में पंजाबी,राजस्थानी,साउथ इंडियन,गुजराती,मराठी व्यंजन बना कर और उनको उनके ही अंदाज में परोसा गया ।भाग लिए प्रतिभागियों द्वारा जो व्यंजन बनाए गए थे परिधान भी उसी सभ्यता के अनुसार पहने थे इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक पारुल जैन एवं उनकी टीम रही।

The post जैन व्यापार मेला (स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर) का कल अंतिम दिन appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

https://mediapassion.co.in/?p=47139