Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG : आरक्षक की बाइक गाय से टकराई, मौत

रायगढ़। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला अनवरत चल रहा है आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार होकर लोग असमय काल के आगोश में समा रहे है।जिसमें रक्षित निरीक्षक केंद्र पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस जवान की रात्रि में रोज गार्डन के पास सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थापित राहुल कुजूर पिता स्व सिलबिरयूस कुजूर उम्र लगभग 23 साल उर्दना बटालियन में निवासरत है। राहुल को उसके पिता की मौत के बाद रायगढ़ जिला पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली है। जिसमे उसकी पदस्थापना रायगढ़ में ही थी। पुलिस जवान राहुल अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कनकतुरा की ओर आया था। इस इस दरमियान रात्रि में वह अपने दोस्त के साथ लौट रहा था, तभी रोज गार्डन के पास सड़क पर एक मौजूद गाय से मोटरसाइकिल टकरा गया। जिसमें बाइक की गति अधिक होने से चालक इस पर नियंत्रण नही रख पाया, और हादसे का शिकार हो गया।

हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि राहुल तथा उसके साथी को गंभीर चोट आने मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस हादसे में अस्तपाल प्रबंधन की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई हैं।

The post CG : आरक्षक की बाइक गाय से टकराई, मौत first appeared on .

The post CG : आरक्षक की बाइक गाय से टकराई, मौत appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=143634&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=cg-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be