10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा के परिणामों को कल यानी 9 मई को घोषित करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी मंडल ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है। जानकारी के अनुसार- 10वीं और 12वीं बोर्ड 2024 का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा, जिसे स्टूडेंट्स मंडल की वेबसाइट्स पर देख सकेंगे। इस बार 10वीं बोर्ड में लगभग 3 तीन लाख 50 हज़ार परीक्षार्थियों ने वहीं 12वीं बोर्ड में लगभग 2 लाख 50 हज़ार विद्यार्थी शामिल हुए।