आज सुबह से ही EOW की टीम पूरे छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापे मार रही है। टीम में बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल भी एक्शन मोड़ में हैं। आज टीम ने राजधानी के साथ बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई और कांकेर सहित कई जगहों पर एक साथ छापा मारा।
बता दें कि- दुर्ग में टीम ने सराफ़ा कारोबारियों के आवास और दुकानों पर दबिश दी। जानकारी के मुताबिक़- सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और घर पर टीम सुबह-सुबह ही पहुंच गई और पूछताछ करने लगी। इसके अलावा टीम तड़के पांच बजे कांकेर-चारामा के वार्ड-13 में स्थित हवलदार विजय पांडे के घर पर पहुंची। घर पर ताला होने की वजह से, टीम के सदस्य बाहर ही खड़े होकर किसी के आने की प्रतीक्षा करते रहे।