अब बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण की ज़िम्मेदारी छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के हिस्से आ गई है। नगर निगम ने पर्यटन मंडल को बूढ़ातालाब सौंप दिया है, जहाँ पब्लिक सुविधाओं के संचालन के साथ संधारण और मनोरंजन की सुविधा पर्यटन मंडल द्वारा अनुबंधित मुंबई की एजेंसी मुहैया कराएगी। इसके लिए पर्यटन मंडल, नगर निगम को सालाना 5 लाख रुपये का भुगतान करेगा। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने मुंबई मेसर्स एमएमपी वाटर स्पोर्टस प्राइवेट लिमिटेड के साथ पीपीपी मोड पर कार्य करने अनुबंध किया है।