नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर, रतनपुर के पास तेज़ रफ्तार कार, ट्रक से जा टकराई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। कार की रफ़्तार इतनी ज़्यादा थी कि हादसे के बाद उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि- मार्केटिंग का काम करने वाला, अस्कनेज राही सागर अंबिकापुर का निवासी है। पिछली रात वो काम से रायपुर जा रहा था, कार में उसका दोस्त जितेंद्र पाणी भी मौजूद था। वो कार स्पीड में चला रहे थे, जैसे ही वो रतनपुर के पास पहुंचे, तो उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना के बाद कार के इंजन में आग भी लग गई थी। हादसे में जितेंद्र घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।