रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने 12 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस सफलता के लिए बधाई दी है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बीजापुर के गंगालूर में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के बाद बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा ज़िले से सीआरपीएफ और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों को रवाना किया गया.
पीड़िया के जंगलों में जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी पहुंची तो माओवादियों की ओर से फायरिंग शुरु हुई, इसके बाद चारों तरफ से माओवादियों को घेर कर फायरिंग शुरु की गई.
लगभग 11 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरु किया तो मौके 12 संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए गए.
पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद करने का भी दावा किया है.
हालांकि मारे गए संदिग्ध माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
लेकिन पुलिस का अनुमान है कि मारे जाने वालों में कुछ बड़े माओवादी नेता भी हो सकते हैं.
अभी भी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
2 अप्रैल-13 माओवादी मारे गए.
16 अप्रैल-29 माओवादी मारे गए.
30 अप्रैल– 10 माओवादी मारे गए.
The post छत्तीसगढ़ में 12 माओवादी मारे गए appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.