आदिवासी विभाग में डाटा एंट्री आपरेटर बसंत कोशले की लाश उनके ही कार में मिली है। बलौदाबाज़ार ज़िले की ये घटना है। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने सबसे पहले तो कार देखी, जिसमें ड्राइवर तो अपनी सीट पर बैठा हुआ था, लेकिन वो हिल-डुल नहीं रहा था। ऐसी स्थिति में लोगों को उसके मृत होने का संदेह हुआ और तब जाकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस स्थल पर पहुंची, तो उन्होंने कार खोलकर उसके अंदर जांच की। जांच में उन्हें मृतक के पर्स में लाइसेंस और ज़िला निर्वाचन अधिकारी के ड्युटी का आदेश मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। उसके बाद पुलिस ने उनके अधिकारियों और परिजनों को सूचना दी। परिवार वालों के पहुंचने के बाद ही लाश को पीएम के लिए भिजवाया गया। फ़िलहाल मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। मृतक की कार में शराब की बोतलें, डिस्पोज़ल गिलास, मोबाइल और बैग मिले हैं। अब मौत कैसे हुई ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।