सड़क पर मवेशियों का जमघट और आवागमन आम के साथ ख़ास लोगों को भी परेशानी में डाल देता है, इस बार मवेशी को बचाने के चक्कर में पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा सड़क हादसे का शिकार हो गए। हालांकि उनको मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार- पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा अपनी गाड़ी में बैठकर पाली की ओर जा रहे थे, तभी लखनपुर के पास अचानक मवेशी आ गया, जिससे उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।