नई दिल्ली | डेस्क:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ें.
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी को एम शब्द से बहुत मोहब्बत है.
प्रियंका गांधी ने एक सभा में कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी को चुनौती देती हूं कि वो एक चुनाव बेरोज़गारी और महंगाई के आधार पर लड़ें. वो इस आधार पर लड़ें कि उन्होंने विकास के लिए क्या किया है. जनता को बताएं कि क्या किया है और क्या करना चाहते हैं.”
प्रियंका गांधी ने कहा, “दिख रहा है कि जनता बदलाव चाहती है. जनता समझ गई है कि महंगाई, बेरोज़गारी बहुत बढ़ गई है. इसका इन्होंने कोई इलाज नहीं दिखाया है. कुछ नहीं किया है इसको कम करने के लिए, इसलिए जनता नई सरकार चाहती है.”
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक साक्षात्कार में इसी तरह का आरोप लगाते हुए कहा कि “बेरोज़गारी, महंगाई, किसानों के मुद्दे और ग़रीबों की आय घटने की वजह से लोगों में जो नाराज़गी है, वो बीजेपी के हार का कारण बनेगी.”
उन्होंने कहा कि ”जो चीज़ हमारे पास बोलने के लिए है, वो हम बोल रहे हैं और उस पर वोट मांग रहे हैं. इन्होंने जो कुछ कहा था सब खोखला हो गया, जैसे, मैं 15 लाख बाहर से लाकर दूँगा, हर साल दो करोड़ नौकरी दूँगा, किसानों की आमदनी दोगुनी करूँगा, मैं अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन लाऊँगा, कहाँ है ये सब?”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-“वो ‘एम वर्ड’ से बहुत मोहब्बत करते हैं, इसलिए उनकी ज़ुबान से हमेशा मुसलमान, मटन, मछली, मंगलसूत्र शब्द निकलते हैं.”
इधर एक निजी चैनल से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वाले इस चुनाव में बहुत डरे हुए हैं.
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ”राम मंदिर का निर्माण मोदी ने करवाया, ऐसा दावा करना गलत होगा. 500 साल तक एक संकल्प लेकर ये देश जिया है. अनेकों पीढ़ियों ने बलिदान दिया है. अगर इसका श्रेय जाता है तो 500 सालों तक संघर्ष करने, बलिदान देने वालों को जाएगा.”
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था कि आपने राम मंदिर बनवाया.
इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं, “परमात्मा और जनता ने मुझे ज़रिया बनाया है.”
The post मोदी को एम शब्द से है प्यार-खड़गे appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.