पारिवारिक डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक महिला के साथ अनाचार किया और जब महिला ने दूसरे आदमी से शादी कर ली, तब भी डॉक्टर ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे ब्लैकमेल करने लगा। इन सबसे तंग आकर महिला ने पुलिस में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार- खैरागढ़ ज़िले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में अनाचार और ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। आरोपी डॉक्टर महेंद्र वर्मा, पीड़िता का पारिवारिक डॉक्टर है, जिसके पास पीड़िता इलाज कराने जाती थी। धीरे-धीरे आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर शादी करने की बात कही और महिला उसके झांसे में आ गई। आरोपी तीन साल तक उसके साथ यौन-शोषण करता रहा। लेकिन जब पीड़िता ने दूसरे आदमी से शादी की, तो ये बात आरोपी को नागवार गुज़री और उसने पीड़िता के पति को ही वीडियो-फ़ोटो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। अब आरोपी डॉक्टर पुलिस की हिरासत में है।
पुलिस के मुताबिक़- आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया था और अंतरंग फ़ोटोज़ भी खिंच ली थी, जिसको वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने तीन वर्षों तक महिला का शोषण किया।