ग्राम खमरिया और अर्जुनी के बीच एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में सवार तीन युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार। इस हादसे में तीनों युवकों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि- तीनों युवक बलौदाबाज़ार के नयापार के रहने वाले थे और अंबिकापुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। उन्हें भाटापारा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन रास्ते में ही ये हादसा हो गया और तीनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौक़े से फ़रार हो गया। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर फ़रार चालक की तलाश कर रही है।