वार्षिक पद्धति से होने वाली परीक्षा प्रणाली को बंद करके, अब सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा कराए जाने की तैयारी की जा रही है। ख़ास बात ये है कि- नियमित छात्र तो इसके भाग होंगें ही, लेकिन अब प्राइवेट छात्रों के लिए भी ये नियम लागू करने की तैयारी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कार्यप्रणाली लगभग तैयार हो चुकी है। साथ ही कमेटियों ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब उच्च स्तर पर इसे मंज़ूरी मिलने के बाद, इससे जुड़े तमाम बिंदु और दिशा-निर्देशों को लागू करने के साथ ही सार्वजनिक भी कर दिया जाएगा। सेमेस्टर पद्धति का अर्थ होगा कि- प्राइवेट के जो छात्र साल में सिर्फ़ एक बार परीक्षा दिलाते आ रहे थे, उन्हें अब साल में दो बार परीक्षा दिलानी होगी। बताया जा रहा है कि- नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही इसे लागू कर दिया जाएगा।