बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने आज अपने बेटे के नाम को सार्वजानिक कर दिया है। यामी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कि-अभिनेत्री ने 10 मई को यानि अक्षय तृतीया के दिन बेटे को जन्म दिया था, लेकिन जानकारी आज साझा की हैं। यामी और आदित्य ने बेटे का नाम ‘वेदाविद’ रखा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस ने लिखा- हम माता-पिता बनने के ख़ूबसूरत सफ़र पर निकल गए हैं और हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं।