कलेक्टर और CMHO की पहल पर अब सुपेबेड़ा में नवाचार होगा, जिसमें किडनी रोगियों को मुफ़्त इलाज के साथ सपोटिव किट भी मिलेगा। यहाँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विभाग के द्वारा एक कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें CMHO गार्गी यदु के निर्देश पर वहां के 7 मरीज़ों को ये किट दी गई। इस कीट में मरीज़ को सहायता देने के लिए प्रोटीन सिरप, विटामिन केप्सुल, ओटोमेटिक बीपी जांच मशीन, एसिडिटी कम करने के सीरप, दर्द मिटाने के लिए जैल ट्यूब जैसी ज़रूरी चीज़ें शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि- माह भर पहले CMHO गार्गी यदु ने जब गांव का दौरा किया था, उसी दौरान मरीज़ों ने उन्हें उपचार के आलावा अन्य सपोटिव चीज़ों की ज़रूरत से अवगत कराया था। कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी सुपेबेड़ा गए थे, तो उनके सामने भी यही मांगे दोहराई गई थी। अब सपोटिव किट वितरण योजना की शुरुआत हो गई।