नई दिल्ली | डेस्क: लोकसभा के पांच चरणों के मत प्रयोग के बाद, अब जा कर चुनाव आयोग को भाषणों की मर्यादा का ध्यान आया है. इसके लिए चुनाव आयोग ने 22 मई को भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों को नोटिस जारी किया है.
चुनाव आयोग ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अलग-अलग नोटिस जारी करते हुए, अध्यक्षों और स्टार प्रचारकों अपने भाषण को सही करने, सावधानी बरतने और मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा है.
जेपी नड्डा को 6 पन्ने की नोटिस जारी की गई है, जबकि मल्लिकार्जुन को 5 पन्नों की. जिसमें विस्तार से नेताओं के भाषणों को और उससे संबधित हुई शिकायतों का उल्लेख है.
चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियां के स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा संविधान और रक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर भी चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेताओं को संयम बरतने के लिए कहा है.
चुनाव आयोग ने भाजपा से उन प्रचार भाषणों को रोकने के लिए कहा है, जिनसे समाज में बंटवारा हो सकता है.
The post खड़गे और नड्डा को चुनाव आयोग का नोटिस, भाषण में संयम की सीख appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.