छत्तीसगढ़ में पहली बार न्यायधानी बिलासपुर से जगदलपुर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। पहली फ्लाइट 1 जून से शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही 1 जून से ही प्रयागराज और जबलपुर भी फ़्लाइट मिलेंगी। हवाई यात्रा के विस्तार स्वरूप अलायंस एयर ने समर शेड्यूल में बदलाव के चलते जगदलपुर और बिलासपुर के बीच फ्लाइट चलाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि- बिलासा देवी केंवट चकरभाठा एयरपोर्ट से जगदलपुर के अलावा प्रयागराज-जबलपुर के लिए भी 1 जून से उड़ान शुरू होगी। चूंकि जगदलपुर में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, इसे ध्यान में रखते हुए ही ये फ़ैसला लिया गया है। जगदलपुर पहुंचने के लिए सीधे ट्रेन रूट नहीं है, इसके अलावा यात्रियों को सड़क से आवागमन करने में समय और संसाधन के साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, ऐसे में हवाई यात्रा का शुरू होना, सपने के सच होने जैसा ही है।
हफ़्ते में 3 दिन होगी फ़्लाइट
पहले अलायंस एयर ने सप्ताह में मात्र 1 फ़्लाइट की ही सुविधा दी थी, इसके चलते बिलासपुर में इसका बहुत ज़्यादा विरोध होने लगा। फ़्लाइट ज़्यादा करने की मांग को लेकर हवाई सुविधा संघर्ष समिति के साथ अन्य संगठनों ने भी अपनी आवाज़ बुलंद की थी। इसलिए अब अलायंस एयर ने मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 2-2 फ़्लाइट की सुविधा प्रदान कर दी है।