कस्टम मिलिंग मामले में ED की टीम एक बार फिर छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के घर पर पहुँच गई है। ये तीसरी बार है जब प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कैलाश के घर पर दबिश दी है। राज्य सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने और हवाला कारोबार से जुड़े मामले की छानबीन के तहत ED की टीम लगातार धर-पकड़ और पूछताछ कर रही है।