कुख़्यात गैंगस्टर मयंक सिंह के निशाने पर अब पत्रकार और कारोबारी आ गए हैं, उसने ई-मेल के ज़रिए कोयला और कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के परिवार को मारने की धमकी तक दे डाली है। EOW की टीम प्रदेश में कोयला और शराब घोटाले को लेकर कारोबारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है, जिसकी वजह से हर कोई तिलमिलाया हुआ है। इस धमकीभरे ई-मेल की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली, उन्होंने 4 शूटरों को गिरफ़्तार कर लिया।
गैंगस्टर मयंक सिंह वही है, जो ठेकेदारों और रंगदारी देने वाले गिरोह में शामिल है। ये गिरोह छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड में भी सक्रिय है। बताया गया है कि- मयंक हरियाणा निवासी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जिन 4 शूटरों की गिरफ़्तारी हुई है, उन सबने प्रदेश के कोयला और कंस्ट्रक्शन व्यापारियों को जान से मारने का मास्टर प्लान बनाया था, पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी और उन्होंने इनके प्लान पर नज़र बनाये रखी, लेकिन ये अपने मंसूबे पूरे कर पाते, इसके पहले ही धरे गए।