कल यानी 4 जून को फ़ैसले की घड़ी है। पार्टियां लगातार अपनी जीत के दावे कर रही हैं। लेकिन किसके सिर पर ताज सजेगा और किसकी हार होगी! ये तो कल ईवीएम मशीन ही बता पाएगी। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं और इस बार 220 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिनका भविष्य कल निर्धारित हो जाएगा। के भाग्य का फैसला कल हो जाएगा। प्रदेश के 33 ज़िलों में निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी करा ली हैं। इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वहीं मतगणना केंद्र के अंदर सिर्फ़ वही जा सकेंगे, जिनकी जेब में पास होगा। इसके आलावा पासधारी प्रवेशक मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन जैसे डिजिटल डिवाइस अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना के लिए 386 अतिरिक्त ARO की नियुक्ति कर दी गई है। हर एक टेबल पर एक ARO की उपस्थिति रहेगी। इसके साथ ही डाक मतपत्र की गिनती के लिए अलग से 110 ARO बैठाए जाने की भी तैयारी की गई है।