हवस के भूखों को कुछ दिखाई नहीं देता। ना तो वो रिश्तों की क़दर करते हैं, ना किसी की मान मर्यादा उनके लिए मायने रखती है। उन्हें तो अपने हवस की भूख को किसी भी हालत में पूरा करना ही होता है। जशपुर ज़िले में एक नाबालिग के साथ 6 ज़ालिमों ने गैंगरेप किया है। किसी तरह भागकर एक नाबालिग ने अपनी इज़्ज़त बचा ली। सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शादी समारोह में दो नाबालिग शामिल होने के लिए आई हुई थी। समारोह के दौरान ही दरिंदों ने दोनों नाबालिगों को बहला-फुसला लिया और उन्हें जंगल की ओर ले गए। वहां पर उन 6 आरोपियों ने उनके साथ हैवानियत की हद पार करना शुरू किया। इस दौरान किसी तरह उनकी चंगुल से भागकर एक नाबालिग ने अपनी इज़्ज़त बचाई और अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिवारवालों ने थाने में रिपोर्ट की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 नाबालिगों सहित 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।