रायपुर वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया छग एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 16 जून को ताम्रकार प्लेटिनम फिटनेस जिम लाखेनगर में स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन Power Lifting Association के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार एवम महासचिव हेमंत परमाले ने बताया की स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छग के टीम का गठन किया जाएगा जिसमे छग के खिलाड़ी उज्जैन में 3 से 7 जुलाई को नेशनल पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। chhattisgarh news जहां से आस्ट्रेलिया के लिए चयन होगा इसमें छग से 3 से 5 खिलाड़ी का आस्ट्रेलिया जाना लगभग तय है इस प्रतियोगिता में अपने अपने ग्रुप के सर्वाधिक वजन उठाने वाले खिताबधारी खिलाड़ी को 21000 नगद इनाम के साथ आकर्षक मेडल एवम मोमेंटो प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता उम्र और वजन से होगा इसलिए सभी प्रतिभागी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
The post CG : 16 June को स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप रायपुर में appeared first on .