रायपुर | संवाददाताः रायपुर-महासमुंद के बीच आरंग में शुक्रवार को तड़के गौ तस्करी के शक में किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई.वहीं एक घायल का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान ट्रक में भैंसों को लेकर ओडिशा की ओर जा रहे थे. तभी उन्हें आशंका हुई कि उनका पीछा किया जा रहा है.
इसके बाद वे आगे जाने की जगह वापस महासमुंद की ओर आने लगे. तभी महानदी पुल पर उनकी ट्रक पंक्चर हो गई.
पुलिस का कहना है कि पुल पर बड़ी संख्या में कीलें मिली हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि ट्रक को पंक्चर करने की नियत से ही कीलें बिछाई गई होंगी.
ट्रक के पंक्चर होने के बाद करीब 10 की संख्या में लोग ट्रक के ड्राइवर चांद मियां और उनके दो सहयोगियों पर टूट पड़े. उन्होंने ट्रक समेत भागने की भी कोशिश की, लेकिन एकत्र हुए लोगों ने हमला बोल दिया.
हमले में ट्रक ड्राइवर चांद मियां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक सहयोगी गुड्डू खान की मौत महासमुंद जिला अस्पताल में हुई.
तीसरे घायल को रायपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस का कहना है कि घायल सद्दाम की हालत खतरे से बाहर है.
घायल का कहना है कि हमलावरों ने ट्रक के ड्राइवर और सहयोगियों को ट्रक से नीचे फेंका था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई.
हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है औऱ उनसे पूछताछ चल रही है.
मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारी भी आरंग पहुंचे हुए हैं.
The post छत्तीसगढ़ में गौ-तस्करी के शक में हमला, दो की मौत appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.