प्रेमजाल में नाबालिग को फांसकर, आरोपी ने उसके घर पर किसी के नहीं होने का फ़ायदा उठा लिया और उसके साथ अन्याय करता रहा। जब नाबालिग 7 महीने की गर्भवती हो गई, तब जाकर इस बात का पता परिजनों को लगा। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की और पुलिस ने उनकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।
बस्तर ज़िले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला बताया जा रहा है, जहां कोंड़ागांव के रहने वाले आरोपी युवक कैलाश नेताम ने पहले तो गांव की ही रहने वाली नाबालिग लड़की से दोस्ती की, इसके बाद अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से उसने उसे अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया। युवक लड़की के घर में किसी के नहीं रहने पर फ़ायदा उठाकर, आने जाने लगा। उसने शादी का झांसा देकर, नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए। फ़िलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।