नई दिल्ली | डेस्क: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.
राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे और केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात की जानकारी दी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी दो जगह से चुन कर आए हैं. कानून के तहत उनको एक सीट खाली करना होता है और वह एक सीट पर सांसद रह सकते हैं. कल आखिरी दिन होने की वजह से आज हम ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे, क्योंकि रायबरेली से पहले से भी उनके परिवार के करीब है.
खड़गे ने कहा कि रायबरेली का गांधी परिवार से जुड़ाव है. वहां के लोगों और पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहें.”
उन्होंने कहा कि वायनाड के लोग भी चाहते हैं कि राहुल गांधी उनके सांसद रहें. वायनाड के लोगों का प्यार राहुल गांधी को मिला है. लेकिन कानून राहुल गांधी को एक ही सीट से सांसद रहने की इजाजत देता है.
The post वायनाड से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.