चारामा क्षेत्र में रेत माफ़ियाओं के बुलंद हौसलों पर जब प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, तो गुस्साए ग्रामीणों ने रात में मोर्चा खोल दिया। जी हां ग्रामीण क़रीब 11 बजे से मचांदुर नाका पहुंचे और सुबह 4 बजे तक वहीं डटे रहे। ग्रामीणों की शिकायत है कि- लगातार इस तरह का अवैध काम हो रहा है और प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है। बताया जा रहा है कि- चारामा क्षेत्र के माहुद, हाराडुला, तेलगुड़ा, भिरौद, खरथा, किलेपार, आरौद समेत अन्य घाटों से लगातार रेत का अवैध अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। ग्रामीणों के रात भर डटे रहने के दौरान प्रशासन की टीम ने रेत से भरे हाईवा का पंचनामा तैयार किया, लेकिन ज़ब्ती नहीं की।