10 जून को बलौदाबाज़ार में आगजनी और तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें अब पुलिस की स्पेशल टीम ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ख़बर आ रही है कि- किशोर नवरंगे के ही आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के लोग बलौदाबाज़ार पहुंचे, जिसके बाद हिंसा की घटना हुई थी। हिंसा के बाद किशोर फ़रार था, जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस का अनुमान है कि- पूछताछ में कई चीज़ें उजागर हो सकती हैं और इसमें शामिल कई बड़े नामों का भी ख़ुलासा हो सकता है। हिंसा की घटना क्यों और किसके कहने पर हुई! ये तो पूछताछ के बाद ही सबके सामने आएगा।