नई दिल्ली | डेस्क: केंद्र सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में 117 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. अब देश भर के किसान अपना धान 2300 रुपये में बेचेंगे.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा दी है.
कपास का नया समर्थन मूल्य 7,121 रुपए तय की गई है. इसकी एक दूसरी किस्म का नया समर्थन मूल्य 7,521 रुपए कर दिया गया है. यह पहले की तुलना में 501 रुपये अधिक है.
मक्का और दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी गई है.
तुअर दाल का नया समर्थन मूल्य को 550 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द दाल का नया समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है.
इसके बाद अब तुअर दाल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द दाल की कीमत 7400 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
इसके साथ ही मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 135 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 124 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है.
वैष्णव ने बताया कि देश में 2 लाख नए गोदाम भी बनाए जाएंगे.
The post धान के एमएसपी में 117 रुपये की बढ़ोत्तरी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.