प्रदेश में अभी तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन उमस अब भी बरक़रार है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी संभागों- बलौदाबाज़ार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर ज़िले में तेज आंधी और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।