रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानसून की लंबी प्रतीक्षा गुरुवार को ख़त्म हुई और शाम को झमाझम बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही कहा था कि बस्तर की ओर से मानसून राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी और गरियाबंद के कुछ हिस्से तक आगे बढ़ गया है.
इसका असर गुरुवार को राजधानी रायपुर में दिखा. शाम छह बजे के आसपास शुरु हुई बारिश भले बहुत लंबी नहीं चली लेकिन अधिकांश इलाकों में मुसलाधार बारिश की ख़बर है.
इस साल एक जून से बीस जून तक छत्तीसगढ़ में महज 40.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जो इस दौरान होने वाली बारिश का लगभग आधा है. आम तौर पर 12 जून के आसपास प्रवेश करने वाला मानसून कई दिनों तक बीजापुर के आसपास अटका रहा.
राज्य के कई हिस्सों कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ में भी बारिश की ख़बर है.
माना जा रहा है कि रविवार तक मानसून राज्य के उत्तरी हिस्से तक छा जाएगा.
मौसम विभाग ने बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश और बिजली की चेतावनी दी है.
The post रायपुर में झमाझम बारिश appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.