रायपुर. संवाददाता. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य शासन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. इस दौरान दोनों के मध्य सम-सामयिक विषयों पर भी चर्चा हुई.
सीएम साय ने राज्यपाल से मुलाकात की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी.
उन्होंने लिखा- “आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी से मुलाकात की और प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया.’’
हालांकि सीएम साय और राज्यपाल के बीच हुई मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई होगी. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उनकी जगह रिक्त हो गई है. इसके अलावा एक पद पूर्व से ही रिक्त है.
विधानसभा के मानसून सत्र के अलावा विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तिल को लेकर भी चर्चा का अनुमान है.
राज्यपाल के पास कई महत्वपूर्ण विधेयक लंबित है. माना जा रहा है कि इस खास मसले पर भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच बातचीत हुई होगी.
The post मुख्यमंत्री साय ने की राज्यपाल से मुलाकात appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.