मुनाफ़े का झांसा देकर सनशाईन केटरर्स की डायरेक्टर सुनीता अग्रवाल ने 1 करोड़ की ठगी कर डाली। बता दें कि- रायपुर रेलवे स्टेशन में कई सालों से फ्रूट ट्रॉली, फूड और टी-स्टॉल संचालित करने वाली कंपनी सनशाईन केटरर्स की डायरेक्टर सुनीता अग्रवाल के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है। सुनीता पर आरोप है कि- उसने मुनाफ़े का झांसा देकर राजनांदगांव के एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की ठगी की।दरअसल राजनांदगांव के सनसिटी कॉलोनी में रहने वाले विकास बोहरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कराई कि- मुंबई की मेसर्स सनशाईन केटरर्स प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त डायरेक्टर अरूण अग्रवाल और उसकी पत्नी सुनीता ने एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता ये कहकर मांगी थी कि- बिज़नेस में होने वाले लाभ से वो उन्हें 3 लाख रुपए हर माह देंगे, लेकिन दिया कुछ नहीं। चूंकि कोविड के समय कंपनी के डायरेक्टर अरुण का निधन हो गया, इसके बाद उनकी पत्नी सुनीता, कंपनी की अकेली डायरेक्टर बनी।
जब सुनीता से पैसे मांगे गए, तो उसने 2021 के मार्च महीने में को दो गवाहों के सामने राजनांदगांव ज़िले के नोटरी में उपस्थित होके एग्रीमेंट किया, जिसमें 20 माह में 5 लाख रुपए प्रतिमाह के साथ कुल रक़म लौटाने की तर्ज़ पर केनरा बैंक का चेक दिया। जब चेक लगाया गया, तो पता चला कि- जिस खाते का चेक दिया गया है, वो खाता ही बंद है। इसके बाद पूरे मामले को मद्देनज़र रखते हुए आरोपिया सुनीता की तलाश की जा रही है।