कोरबा ज़िले के बालको नगर थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर आरोपी पिताम्बर बंजारे ने थर्ड जेंडर को अपने प्यार के चंगुल में फंसा लिया और लगातार उसके साथ अनैतिक कृत्य को अंजाम देता रहा। जब पीड़िता ने इसका विरोध शुरू किया, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इन सबसे व्यथित पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी सारंगढ ज़िले के मुडाभांठा थाना के कोसिर का रहने वाला बताया गया है।