कोल लेवी घोटाला मामले में निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया को ज़मानत नहीं मिली। अदालत ने इस मामले में आरोपी हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल की पुलिस रिमांड भी बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने 1 जुलाई तक दोनों को रिमांड पर सौंप दिया है। कोर्ट के अनुसार- मामले में सौम्या चौरसिया की आर्थिक गड़बड़ी में पूरी संलिप्तता नज़र आ रही है, इसलिए ज़मानत नामंज़ूर कर दी गई।