भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले पर NIA सख़्त कदम उठा रही है। भाजपा नेता की हत्या की जांच NIA के ही ज़िम्मे है, इसलिए शुक्रवार आधी रात को प्रदेश के कई ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की गई। एनआईए की कांकेर में दबिश के साथ ही 2 लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई, जिनके पास से टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ों के साथ, मोबाइल, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये कैश भी मिले, जिसे ज़ब्त कर लिया गया है। NIA की टीम ने मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी में छापा मारा है।