ऑनलाइन सट्टा के ज़रिए करोड़ों रुपए का हवाला करने वाले व्यापारी नीरू भाई को दुर्ग क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार किया है। टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एएसपी रिचा मिश्रा के दिशा-निर्देशों पर चलते हुए, मंगलवार की रात को राजधानी रायपुर के खमरिया में छापा मारा। इस छापे में व्यापारी की तो गिरफ़्तारी हुई ही, साथ ही उसके पास मौक़े से 80 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि- पिछले दिनों हैदराबाद में पकड़े गए ऑनलाइस सट्टा एप के पैनल से इस हवाले का कनेक्शन मिला था और आरोपी नीरू भाई को पैसा भेज रहा था। ये लिंक बड़ा है और जब नीरू के पास पैसा आता था, तो वहां से पैसा गुजरात भेजा जाता था। क्राइम ब्रांच की टीम इस रैकेट का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।