चरित्र संदेह के नाम पर एक पति ने अपनी पत्नी को फावड़ा मारकर मौत की नींद सुला दिया। कोरबा ज़िले के कोरबी चौकी के ग्राम जलके के मांझा बहरा मोहल्ला में पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति फ़रार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी बसन्त कुमार पोया मंगलवार के दिन देर शाम को बकरी चराकर घर पहुंचा। उसने देखा कि- उसकी पत्नी मंगली बाई दो मर्दों से बात कर रही है। उसके मन में संदेह पैदा होते देर ना लगी और फिर वो गुस्से से लाल हो गया। गुस्से में उसने घर में पड़े फावड़े को उठाया और उससे पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। हमले में पत्नी की मौक़े पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल में भाग गया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।