Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कुएं के अंदर जहरीली गैस से 9 की मौत

रायपुर । संवाददाताः छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और कोरबा ज़िले में कुएं के अंदर जहरीली गैस की रिसाव की अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई. जांजगीर-चांपा ज़िले में 5 लोग मारे गए, जबकि कोरबा के कटघोरा में 4 लोगों की मौत हो गई.

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 9-9 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है.

जांजगीर-चांपा ज़िले में हुए हादसे में मृतकों में पिता, दो बेटे और दो पड़ोसी शामिल हैं. घटना जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव की है.

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह पांच बजे के आसपास कुएं में गिरी एक लकड़ी को निकालने के लिए रामचंद जायसवाल नामक व्यक्ति कुएं में उतरा था.

अंदर जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गया.

उसकी पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो मदद के लिए दूसरे लोग भी पहुंचे.

रामचरण के बेटे राजेंद्र और जितेंद्र कुएं में उतरे तो उनका भी दम घुट घुटने लगा और वे दोनों भी कुएं के अंदर बेहोश हो गए.

इसके बाद दो पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे और दम घुटने की वजह से उनकी भी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतकों में एक व्यक्ति की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है.

दूसरी घटना कोरबा जिले के कटघोरा में हुई, जहां जुराली गांव के डिपरापारा गांव में शिवचरण पटेल नामक एक ग्रामीण कुएं में गिर गए. परिजनों का कहना है कि वे कुएं की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान असावधानीवश वे गिर गए.

मौके पर उपस्थित उनकी बेटी सपीना पिता को बचाने के लिए कुएं में कूदी.

जब पिता और बेटी कुएं से बाहर निकले तो परिवार के दो और लोग मनबोध और जहरू, एक-एक कर उन्हें बचाने के लिए कुएं में कूदे.

इन सबकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस के कारण सभी लोग मारे गए.

The post कुएं के अंदर जहरीली गैस से 9 की मौत appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/five-died-due-to-poisonous-gas-inside-a-well-in-janjgir-champa-district-20240705/