कांकेर ज़िले के थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुन्डा के जंगल में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई की ख़बर है। जवानों ने इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। मारी गई महिला माओवादी PLGA कंपनी नंबर 5 की थी। वहां से बड़ी मात्रा में हथियारों का ज़ख़ीरा भी हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि- सर्च अभियान के दौरान ही ये मुठभेड़ हुई, जिसमें कांकेर डीआरजी/बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ 30वीं व 94वीं वाहिनी बल के जवान शामिल थे।