ईओडब्लू की टीम बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में अपनी पूरी तन्मयता के साथ काम कर रही है। टीम ने ने बुधवार को किशन वर्मा को गिरफ़्तार किया है, जो निलंबित एएसआई और जेल में बंद चंद्रभूषण वर्मा का मैनेजर है। गिरफ़्तारी के बाद उसे विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि- महादेव सट्टा ऐप से प्राप्त रकम के मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी चंद्रभूषण ने किशन को दी थी।