रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में हो रहे पार्किंग विवाद की खबरों से शायद ही कोई अनजान हो. ठेकेदार, ऑटो चालक, पार्किंग कर्मचारी और रेलवे के बीच आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है. ऐसे में मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव कर सकता है.
सूत्रों की माने तो पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में रेलवे के अधिकारियों ने रूप रेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. हालांकि इसके लिए आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. रायपुर रेल मंडल के सूत्रों के मुताबिक पार्किंग को लेकर लगातार हो रही नोकझोक को देखते हुए रेलवे जल्द ही कोई कड़ा फैसला ले सकता है, जिससे रेलवे स्टेशन में विवादों पर लगाम लगाया जा सके.
अवैध वसूली से लेकर पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों की दादागिरी किस्से तो सभी को पता ही है, लेकिन अब रोजाना स्टेशन में सवारी की तलाश में पहुंचने वाले ऑटो चालकों में भी नई व्यवस्था को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन के वर्तमान पार्किंग टेंडर को निरस्त कर नया टेंडर निकालाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि व्यवस्था के बदलाव की पूरी प्रक्रिया में 30 से 40 दिनों का वक्त लग सकता है.
The post CG : रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में रेलवे! appeared first on .