भारत ब्रांड चावल अब बिकेगा 28 रुपए किलो बिकेगा। बता दें कि- छत्तीसगढ़ सहित कुछ राज्यों में इस ब्रांड के नाम से लगातार फ़र्ज़ीवाड़े की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने ये बड़ा कदम उठाते हुए खुले बाज़ार में इसका रेट तय कर दिया। पहले जहां 19 रुपए में ये चावल एफसीआई से डीलर को मिल रहा था, अब ये 24 रुपए किया गया है। एफसीआई के माध्यम से लोगों को प्रति क्विंटल 2800 रुपए में चावल मिलेगा यानी एक किलो का 28 रुपए।