भोपाल
आम आदमी को महंगाई के इस दौर में घर-गृहस्थी चलाना मुश्किल होता जा रहा है तो वहीं इसी बीच दूध के दाम में दो रुपये का उफान और मुश्किलें बढ़ाएगा। दरअसल भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ने मंगलवार को दूध की नई दरें लागू कर दी है। यह दरें बुधवार से प्रभावशील हो जाएंगी। नई दरों के अनुसार एक लीटर फुल क्रीम दूध (गोल्ड) अब 65 रुपये हो जाएगा। जो अभी तक 63 रुपये में बेचा जा रहा था। इस तरह इसकी कीमत में दो रुपये की वृद्धि की गई है।
पैकेटों पर छपी दरें मानी जाएंगी रद्द
सांची दुग्ध संघ द्वारा बताया गया कि परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द मानी जाएंगी।इसके साथ ही सभी उपभोक्ताओं को अग्रिम कार्ड 16 जुलाई से 15 अगस्त तक की अवधि के लिए बनवाए गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को अग्रिम कार्ड की अंतर राशि जमा करनी होगी।
The post सांची दूध के दाम में दो रुपये की वृद्धि, नई दरें बुधवार से लागू, पैकेटों पर छपी दरें मानी जाएंगी रद्द appeared first on .